केशकाल घाटी में बड़ा हादसा टला : ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, बाल बाल बचे दर्जनों यात्री

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते- होते टल गई। कॉकेर से केशकाल की ओर जा रही एक यात्री बस को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
गौरतलब है कि, हादसा इतना भीषण था कि, बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी शिकायत बस चालक ने केशकाल थाने में दर्ज कराई। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारामा पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को दबोच लिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।