इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर चोरी, देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराना बस स्टैंड पगारिया कॉम्प्लेक्स में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन और बुश कंपनी का टीवी बरामद किया गया है, जबकि अन्य सामान को बेचने और नकद राशि खर्च करने की जानकारी पुलिस को मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हमराज भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 30 जुलाई 2025 की रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान (शॉप नंबर 127, पगारिया कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड) को बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 9:30 बजे जब वह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी और दराज का ताला भी टूटा था, और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच पर पता चला कि दुकान से एक डेल कंपनी का लैपटॉप, सीपीयू, सीसीटीवी का डीवीआर, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन (सिम नंबर 9522440247 सहित), एक स्मार्ट कीपैड मोबाइल और नगद राशि ₹12,800 चोरी हो गई थी।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर क्रमांक 145/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के निर्देश पर थाना देवेन्द्र नगर की टीम – निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, उप निरीक्षक श्रवण मिश्रा, सउनि देवेन्द्र बंजारे, आरक्षक सुनील पाठक, शेख आदिल, रोहित बंजारे एवं चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।