वालफोर्ट ग्रुप के मालिक पंकज लाहोटी के खिलाफ पुलिस करेगी जांच, अवैध प्लाटिंग-निर्माण का मामला

रायपुर। बोरियाखुर्द में 25 एकड़ में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने वालफोर्ट ग्रुप के मुखिया पंकज लाहोटी के खिलाफ प्रकरण पुलिस को सौंपा है. केवल पंकज लाहोटी ही नहीं योगेंद्र वर्मा के खिलाफ भी पुलिस को मामला सौंपा है. यह पहला मौका है जब निगम ने बड़े बिल्डर और कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस को कोई प्रकरण सौंपा है.
आमतौर पर अब तक यह कहा जाता रहा है कि छोटे भूमाफिया किसानों से जमीन का सौदा करके प्लाट काटकर बेचते हैं. स्थानीय ग्रामीणों की भी संलिप्तता रहती है. पहली बार किसी बिल्डर का नाम सामने आने के बाद यह कहा जा रहा है कि इस संगठित अपराध में बड़े लोग भी सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.
रायपुर नगर निगम के नगर निवेशक आभाष मिश्रा बताते हैं कि हम नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 के तहत कार्रवाई करते हैं. अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए हमें प्लाटिंग एरिया को तहस-नहस करने, रोड-रास्ते काटने का अधिकार है. कानूनी कार्रवाई के लिए हम प्रकरण बनाकर पुलिस को भेज देते हैं.