दोस्ती-दुश्मनी फिर हत्या : 5 दोस्तों ने मिलकर की अपने ही दोस्त की हत्या, लाश नदी में दफनाई, बाइक को जलाया

महासमुंद : महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पांच दोस्तों ने मिलकर पुराने विवाद को लेकर युवक की जान ले ली। सबूत मिटाने के लिए पहले लाश को नदी में दफनाया गया और फिर उसकी मोटरसाइकिल को जला दिया। वहीं अब पिथौरा निवासी 25 वर्षीय युवक अमित चौधरी की हत्या कांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने हत्या के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है एयर एक अभी भी फरार है।
पांच दोस्तों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
पुलिस जांच में सामने आया है कि पुराने विवाद के चलते अमित को उसके ही पांच दोस्तों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि, बीते 24 जुलाई को अमित चौधरी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया। 28 जुलाई को पीलवापाली जंगल में अमित की जली हुई मोटरसाइकिल मिली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच में 5 लोगों की संलिप्तता मिली, इन पांच आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।
अमित की हत्या कर लाश नदी में दफनाया
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि घटना दिनांक को लापता अमित चौधरी का पुराने विवाद को लेकर, पुखराज तिवारी, हेमंत और राकेश ध्रुव और एक अपचारी बालक से पंजा लड़ाने के नाम से विवाद हुआ था। उसी रात्रि को अमित चौधरी अपने एक मित्र को टप्पा छोड़ने गया था, वहीं पुखराज, राकेश ध्रुव, हेमंता और अपचारी बालक का विवाद फिर से हुआ और इन पांचों ने मिलकर अमित चौधरी को डंडे लात घूंसे से बेसुध होते तक मार कर पांचों दोस्त अमित चौधरी को उठा कर पीलवापाली के नदी किनारे ले गए और फिर वहां पांचों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर लाश को नदी में दफना दिया।
4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए अमित चौधरी की मोटर सायकल नदी से दूर जंगल में जला कर घटना स्थल से फरार हो गए। बहरहाल पिथौरा पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं जबकि राकेश ध्रुव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।