रायपुर : आईपीएल के शुरू होते ही सट्टा कारोबार फिर शुरू हो गया है। रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा के एक मकान में सट्टा खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें पकड़ा है।
दरअसल पुलिस आईपीएल सीजन चालू होते ही सट्टा खिलाने वाले लोगों पर लगातार नजर रख रही है। इसी बीच सूचना मिली की तेलीबांधा के गली नंबर 7 में एक मकान के अंदर सट्टा खिलाया जा रहा है। जहां कई व्यक्ति मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने वहां रेड मारकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये हुए गिरफ्तार
रायपुर अमलीडीह सेंट जोसेफ कालोनी निवासी सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, दुर्ग निवासी लोकेश मेश्राम, जांजगीर का रहने वाला वीरेन्द्र कुमार सारथी, बिहार निवासी अमित भट्ट और उत्तरप्रदेश के जौनपुर का रहनेवाला सूरज मिश्रा शामिल हैं।
करोड़ रुपए का सट्टी-पट्टी मिला
इन सटोरियों के कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन, एक लैपटॉप,13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड और 5500 रुपये नगद पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये के सट्टा-पट्टी का हिसाब मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच जारी है।