heml

दुर्ग में 2 नन गिरफ्तार : राहुल गाँधी व वेणुगोपाल बोले “छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यको पर हो रहा अत्याचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का ट्रीट सामने आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- प्रदेश में भाजपा और आरएसएस का गुंडा राज है।

नन गिरफ़्तारी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से सोशल मीडिया पर ट्रीट किया है। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया। यह न्याय नहीं, बल्कि भाजपा- आरएसएस का गुंडा राज है। यह एक खतरनाक पैटर्न को दर्शाता है। इस शासन में अल्पसंख्यकों का व्यवस्थित उत्पीड़न।

राहुल गांधी ने की रिहाई की मांग

राहुल गांधी ने लिखा- यूडीएफ सांसदों ने आज संसद में विरोध प्रदर्शन किया। हम चुप नहीं रहेंगे। धार्मिक स्वतंत्रता एक संवैधानिक अधिकार है। हम उनकी तत्काल रिहाई और इस अन्याय के लिए जवाबदेही की मांग करते हैं।

अल्पसंख्यकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार- केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने मामले में लिखा- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कैथोलिक ननों की चौंकाने वाली गिरफ्तारी और उत्पीड़न के खिलाफ आज यूडीएफ सांसदों ने संसद के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिना किसी अपराध के हिंसक भीड़ ने उन्हें निशाना बनाया। भाजपा-आरएसएस तंत्र द्वारा, सभी अल्पसंख्यकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है।

यह राजनीतिक एजेंडा – बैज

नन गिरफ्तारी मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान दिया है। उन्होंने कहा- सरकार धर्मातरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। पूरी कार्रवाई को सार्वजनिक करना चाहिए। यह गलत कार्रवाई है. सरकार राजनीतिक एजेंडे में काम कर रही है।

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों दो नन को जीआरपी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया था। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं ये लड़कियां नारायणपुर जिले की थी। इस दौरान बजरंग दल ने नन पर लड़कियों की तस्करी कर मतांतरण का आरोप लगाया था। इस बीच रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले का जमकर विरोध किया था। वहीं पुलिस ने लड़कियों को बरामद कर सखी सेंटर भेज दिया था।

बजरंग दल के गुंडे नागरिकों को धमका रहे- केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने लिखा- अपने धर्म का पालन करने वाले साथी नागरिकों को डराने-धमकाने के लिए गुंडे तत्वों को छोड़ दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के गुंडों और पुलिस के बीच यह जुगलबंदी धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा की असली मंशा को दर्शाती है। हम उनकी तत्काल रिहाई और निर्दोष ननों के लिए न्याय की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button