जुआरियो पर एक्शन : जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताशपत्ती और नकदी जप्त

खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में जुआरियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने केवराडीह गांव के पानी टंकी के पास से जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के कब्जे से 52 ताश पत्ती और 33570 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों खिलाफ अप,क्र495/25 धारा:- 3(2) छग, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली कि, ग्राम केवराडीह के पानी टंकी के नीचे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद टीआई के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपीयों के पास से 52 पत्ती ताश और 33570 रुपये जब्त किया गया है।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
लोकनाथ पिता बाबूलाल चेलक उम्र 40 साल साकिन चकवे थाना खरोरा जिला रायपुर, रवि पिता लक्की रात्रि उम्र 60 साल साकिन छेरकाडीह थाना पलारी जिला बलौदाबाजार, रोहित पिता सुकालू राम मांडले उम्र 48 साकिन मजिठा थाना खरोरा जिला रायपुर, शिवकुमार पिता लखन लाल मांडले उम्र 60 साल साकिन लांजा (परसवानी) थाना खरोरा जिला रायपुर, बप्पी साव पिता कृष्णा साव उम्र 35 साल साकिन मैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर, कृष्ण कुमार पिता समारू राम रात्रि उम्र 46 साल साकिन केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर।