56 प्रतिशत भरा गंगरेल बाँध : चार दिन से गिर रहा लगातार पानी, लेकिन माडमसिल्ली, सोंदुर और दुधावा बाँध आधे भी नहीं भरे

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हो रही बारिश से बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते चार दिनों से हुई बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर 3 प्रतिशत बढ़ा गया है। गंगरेल बांध का जलस्तर 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत जल भराव हो गया है।
इतना है बांधों का जलस्तर
इसी तरह माडमसिल्ली बांध में 25.59 फीसदी पानी भरा। सोंदुर बांध में 27.94 फीसदी पानी भर गया है। दुधावा बांध में 22.75 फीसदी पानी भर गया है। सभी बांधो को भरने में अच्छी बारिश की जरूरत है।
बांधों को भरने में और बारिश की जरूरत
धमतरी जिले के गंगरेल बांध का पानी छत्तीसगढ़ के रायपुर भिलाई समेत अन्य जिलों में भेजा जाता है। ऐसे में अगर बारिश और भी अच्छी होती है तो गंगरेल बांध की स्थिति में और सुधार आएगा। बांधों को भरने में अभी और बारिश की जरूरत है।