प्रोफ़ेसर कालोनी-अमलीडीह जलमग्न : भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों और कॉलोनियों में जलभराव

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विशेषकर कुशालपुर की प्रोफेसर कॉलोनी में हालात बेहद खराब रहे, जहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया। इससे रहवासियों को पूरी रात भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बरसात के पानी की निकासी के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते हर साल ऐसे हालात बनते हैं।रहवासियों ने यह भी बताया कि जलभराव के कारण घर में जहरीले सांप-बिच्छुओं के घुसने का खतरा बना रहता है। साथ ही, बिजली के खंभों में करंट आने जैसी जानलेवा स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम तत्काल स्थायी जलनिकासी की व्यवस्था करे और बारिश से पूर्व साफ-सफाई, ड्रेनेज की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।