बनारस से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के साथ पैदल निकले विधायक राम कुमार टोप्पो, 400 किमी की यात्रा कर पहुंचेंगे मैनपाट

सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो 120 से अधिक अपने साथियों के साथ 425 किलोमीटर से अधिक दूरी की पदयात्रा करते हुए अंबिकापुर पहुंच रहे हैं. विधायक रामकुमार टोप्पो हर साल बनारस जाते हैं और वहां अस्सी घाट से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के साथ पैदल ही कांवड़ ढोकर मैनपाट के लिए निकलते हैं. मैनपाट पहुंचकर यहां चोरकी पानी नामक जगह में भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं.
बनारस से गंगाजल लेकर निकले विधायक राम कुमार टोप्पो
आज विधायक रामकुमार टोप्पो गंगाजल लेकर सुबह बनारस से निकले हैं और मैनपाट 12 दिन बाद यानी 4 अगस्त को मैनपाट पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे. विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा चार सालों से इसी तरह सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का बनारस से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया जाता है. विधायक कांवड़ियों के साथ हर रोज करीब 40-50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं.
कांवड़ियों का जगह-जगह हो रहा स्वागत
बता दें कि विधायक बनने से पहले यह रामकुमार टोप्पो आर्मी में थे और इसके बाद उन्होंने भाजपा से चुनाव लड़ा तब उनके साथ युवा वर्ग आया और अभी युवाओं के साथ भी जभिषेक के लिए गंगाजल लेने बनारस जाते हैं और फिर वहां से इसी तरह वापस आते हैं. इस दौरान कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जाता है.
यह यात्रा सुबह शुरू होती है और और देर शाम तक सभी चलते हैं और रात्रि विश्राम किया जाता है. उसके बाद सुबह फिर यात्रा से यात्रा शुरू हो जाती है. इस यात्रा में विधायक रामकुमार टोप्पो कांवड़ियों के साथ ही विश्राम एवं भोजन करते हैं. इस बार की यात्रा में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने साथ पौधे लेकर चल रहे हैं और जहां-जहां उनका पड़ाव है वहां पौधों को एक पेड़ मां के नाम पर लगा रहें हैं ताकि अपने पड़ाव वाले जगह को चिन्हित कर सकें.
सबसे पहले इस यात्रा में 60 लोग शामिल हुए थे और अब लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी के यात्रा में 120 लोग सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा अपने सीतापुर क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया जाता रहा है.