आर्थिक नाकेबंदी : चैम्बर आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज का समर्थन नहीं, बोले इससे व्यापार को नुकसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्स्टीज ने कांग्रेस को आर्थिक नाकेबंदी को समर्थन नहीं दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने वीडियो जारी कर सूचना दी है। उन्होंने कहा- आर्थिक नाकेबंदी से विकास में अवरोध है। इससे रोजमर्रा के व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही इससे ट्रक चालक और मालिकों को भी नुकसान होता है।
अजय भसीन ने कहा है कि, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज के अलावा रायपुर- बस्तर कोरापुट परिवहन संघ ने भी नाकेबंदी को समर्थन नहीं दिया है। आगे बताया कि, इस प्रकार के अचानक बुलाये गये बंद चक्काजाम नाकेबंदी का समर्थन नहीं देंगे। अचानक बंद होने से व्यापार व्यवसाय सीधा प्रभावित होता है। साथ ही ट्रक चालक मालिकों को भी परेशानी से गुजरना पड़ता है। इससे ट्रकों में परिवहन हो रही सामग्रियां भी बरसात के समय में खराब होने भीगने का डर बना रहता है।
आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं – अजय भसीन
अजय भसीन ने कहा- नाकेबंदी से जीएसटी ई-वेबिल की तारीख समय में समाप्त होने से आवश्यक परेशानी खड़ी होती है। इसलिए हम किसी भी बंद आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम में शामिल नहीं रहेगें। यूनियन कार्यालय में माल बुकिंग व पुकार भी जारी रहेगी।