राजधानी में हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 30 हजार की हेरोइन जप्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने हेरोइन बेचने की फिराक में घूम रहे युवक गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 30 हजार कीमत की हेरोइन बरामद किया गया। आरोपी अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मामले में कबीर नगर थाना पुलिस कार्रवाई की है।
“चूरन’ बेच रहा था शराब
वहीं शनिवार को आबकारी विभाग ने नकली शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की थी। शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के पास से 5088 पावों में 508800 रुपए कीमत की कुल 915.84 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब जब्त किया।
106 पेटी शराब किया गया था जब्त
आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देशन में कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल जिला, बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा के कोठार (बाड़ी) में कमरे की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 106 पेटियों में कुल 5088 पावो में 508800 रुपए किमत की कुल 915.84 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब जब्त की गई|