छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन, तेंदूपत्ता संग्रहण, बोरे बासी अनियमितता समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज 5वां दिन है. आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े जवाब देंगे. इसके अलावा मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम पत्रों को पटल पर रखेंगे.
आज सदन में लगाए 109 ध्यानाकर्षण जाएंगे. विधायक राजेश मूणत बोरे बासी अनियमितता का मामला उठाएंगे. विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह रासायनिक उर्वरकों का मुद्दा उठाएंगे. तेंदूपत्ता संग्रहण के साथ अन्य मुद्दे ध्यानाकर्षण में लगाए गए. सदन में आज दो अशासकीय संकल्प लाए जाएंगे.