heml

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज होगा समापन, अंतिम दिन महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों का होगा प्रशिक्षण

रायपुर/मैनपाट। प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज दोपहर बाद समापन हो जाएगा। सभी महापौर, और जिला पंचायत अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बुधवार को भी योगाभ्यास से शिविर की शुरुआत हुई। सीएम-मंत्रियों संग योग किया।

बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने एकात्म मानववाद के सहारे सांसदों- विधायकों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद भी जनता के बीच से ही आते हैं। वे खुद को जनता से ऊपर न समझें। उनको जनता के लिए ही काम करना है। यह न भूलें कि जनता की सेवा के लिए ही वे चुने गए हैं। एकात्म मानववाद का दर्शन भी हमें यही सिखाता है। यह सभी भारतीय दर्शनों का निचोड़ है।

इसमें आम आदमी से लेकर शीर्ष स्तर पर बैठे व्यक्ति को एक मानते हुए सभी के सुख के लिए काम करना है। यही सरकार का मूल उद्देश्य है। इसी सिद्धांत पर भाजपा का एक-एक नेता और कार्यकर्ता काम करता है। शिवराज मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन सांसदों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे।

बीजेपी की मास्टर क्लास का तीसरा दिन

मैनपाट में चल रहे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरा दिन है. बीजेपी के सांसदों और विधायकों ने प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत योगाभ्यास के साथ की. इस मौके राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव जी, मुख्यमंत्री विष्णु देव सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे. वहीं आज 3 सत्र के साथ प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा.

आज हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ग की योजनाओं पर सत्र होगा. इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम का सत्र में व्याख्यान होगा फिर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मंत्री-सांसदों के सवालों का समाधान करेंगे.

ढोलक की थाप पर नाचते नजर आए सांसद-विधायक

वहीं कल प्रशिक्षण के दूसरे दिन अंतिम सत्र में लोकरंग अर्जुंदा का कार्यक्रम रखा गया था. जहां सीएम विष्णु देव साय ढोलक बजाते नजर आए. वहीं बीजेपी के सांसद और विधायक ढोलक की थाप पर नाचते-झूमते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें धरसीवा विधायक अनुज शर्मा मुख मुरली बजाए गाना गाते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button