heml

दुर्ग पुलिस ने 807 लापता लोगों को किया बरामद, 1 महीने तक चलाया ऑपरेशन तलाश, परिजनों के खिले चेहरे

दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने जिले में ऑपरेशन तलाश के तहत पिछले 1 महीने में 807 गुम इंसान बरामद कर लिया. जहां गम हुए लोगों को उनके परिवार वालों से मिलाया. इनमें अलग-अलग थानों से पुलिस ने सभी लोगों को खोजा है.

दुर्ग पुलिस ने 807 लापता लोगों को खोजा

दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत 807 लापता महिला/पुरुष को बरामद किया है. जिससे उनके परिजनों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है. बता दें कि इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. वहीं तकनीकी सहायता एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा लोगों को अन्य राज्यों से लाया गया.

सबसे ज्यादा जामुल में मामले

दुर्ग जिले में सर्वाधिक थाना जामुल 100, दुर्ग 72 एवं सुपेला 62 गुमशुदा लोगों को उनके घर पहुंचाया है. आपरेशन तलाश में दीगर राज्य से थाना पुलगांव 36, पाटन 23, मोहन नगर 21, कुम्हारी 12, बोरी 13, धमचा 14, खुर्सीपार 26, सुपेला 48, उतई 12, छावनी 14, वैशाली नगर 10, जामुल 24, जामगांव आर 11 एवं नेवई 13 कुल 277 महिला/पुरुष को बरामद किया गया.

शासन की मंशा अनुरूप पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ महोदय रायपुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिले में गुमशुदा महिला/पुरुष के पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के अनुकम में अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी एवं अजय सिंह उप पुलिस अधीक्षक काईम सहायक नोडल अधिकारी जिला दुर्ग के निर्देशन में थानों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगन और मेहनत से गुमशुदा को बरामद किया गया एवं डीसीबी शाखा के द्वारा अभियान ऑपरेशन तलाश में सुचारु रुप रहे डाटा संग्रहण किया गया जिसके फलस्वरुप अभियान आपरेशन तलाश को महत्वपूर्ण सफलता दिलाते हुए 807 महिला एवं पुरुष को राज्य के बाहर एवं राज्य से बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button