सीएम विष्णुदेव साय आज महतारी अलंकरण सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ो की सौगात

कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कबीरधाम जिले के पंडरिया के दौरे पर रहेंगे. वे महतारी अलंकरण सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे और क्षेत्रवासियों को 72 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की सौगात देंगे. सीएम साय 61 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. साथ ही कॉलेज छात्राओं के लिए 5 नि:शुल्क बसों के संचालन की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम पंडरिया के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.