सौरभ आहूजा की शाही शादी : भिलाई से जयपुर पहुचे लोगो पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, बनेगी डिजिटल प्रोफाइल

दुर्ग/भिलाई। जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में सौरभ आहूजा की शादी के मामले में ईडी के बाद अब दुर्ग पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दुर्ग पुलिस ने भिलाई से शादी में शामिल होने गए सारे लोगों की डिजिटल प्रोफाइल बनाने की तैयारी की है। इसके लिए पांच टीम गठित की है, जो ऐसे सारे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
बता दें कि सौरभआहूजा का महादेव सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर से संबंध होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही पिछले कुछ समय से उसके दुर्बाई में होने की खबर है, जबकि सौरभ आहूजा लंबे समय तक भिलाई में रहा। यहीं से वह महादेव सट्टा ऑपरेट करते रहा। इसके कारण पुलिस उसके आसपास के सारे लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। डिजिटल प्रोफाइल से पुलिस को पता चलेगा कि महादेव सट्टे के अवैध कारोबार में भिलाई-दुर्ग से कितने सटोरिया जुड़े हैं।
ये सब जानकारी होगी हिस्ट्रीशीट में
महादेव सट्टे से जुड़े अपराधी का नाम, पता, और अन्य पहचान विवरण, अपराधी का आपराधिक इतिहास, जिसमें दर्ज किए गए अपराधों, दोषसिद्ध, जेल की सजाओं का विवरण भी शामिल होगा। अपराधी के साथियों, रिश्तेदारों, अन्य संपर्को की जानकारी भी उल्लेख होगा। इसके अलावा ऑनलाइन सटोरिया का मुख्य ठिया कहां-कहां रहा है इसकी भी जानकारी हिस्ट्रीशीट में होगी। साथ ही इनके भविष्य की गतिविधियों का विवरण भी इसमें शामिल किया जाएगा।
सौरभ की गिरफ्तारी की भी चर्चा
जयपुर में फाइव स्टार होटल में शादी कर महादेव सट्टे से जुड़े सौरभ आहूजा चर्चे में आया है। जयपुर में ईडी की टीम पहुंचते ही सौरभ फरार हो गया था। अब चर्चा है कि उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से होना बताया जा रहा है लेकिन अधिकारिक पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं किया है। यह चर्चा बुधवार से शहर भर में चल रही है। फिलहाल टीम सौरभ आहूजा की खोजबीन रिश्तेदार, परिचय वालों के यहां दबिश लगातार दे रही है। इसकी संपत्ति को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके अलावा जयपुर जाने वालों का लिस्टिंग पुलिस तैयार कर रही है।
गैंग हिस्ट्रीशीट बनेगी : एसपी
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, महादेव सट्टे से जुड़े सटोरियों का गैंग हिस्ट्रशीट बनाया जाएगा। इसकी जानकारी डिजीटल प्रोफाइल से मिल पाएगी। जिसकी तैयारी में पुलिस जुट गई है। शादी में जयपुर जाने वाले लोकल सटोरियों का लिस्टिंग किया जा रहा है। उनकी संपत्ति समेत अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।