heml

सब-इंस्पेक्टर से साइबर ठगी : आरोपी ने खुद को टेलीकाम डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडिया से बताया, डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख की ठगी

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया हैं। यहाँ पर ठगी ने डिजिटल अरेस्ट कर सीआरपीएफ के एसआई  से 22 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने एसआई को उनके आधार से जारी सिम में गैरकानूनी गतिविधियां दर्ज हने का झांसा दिया था। जिसके बाद एसआई आरोपी के बहकावे में आकर फंस गया और उसने पैसे ट्रॉसफर कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामता गांधीनगर थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ  कैंप का है। जहां पर पदस्थ एसआई आर. महेंद्र साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। अज्ञात ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया, दिसली से रविशंकर बताते हुए कॉल किया था। जिसके बाद आरीपी ने कहा कि उनके आधार से जारी सिम में गैरकानूनी गतिविधियां दर्ज हु हैं।

एसआई से 22 लाख रुपये ठगे

कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि, आपकी सिम दी घंटे मैं बंद कर दी जाएगी और मामला दिल्‍ली पुलिस के पास भेजा जा रहा है। जिसके बाद एसआई आरोपी के जाल मैं फंसते चला गया। इस दौरान एसआई 17 दिनों तक साइबर ठग के संपर्क में रहा। वहीं उन्होंने डर कर किश्तों मैं कुल 22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रॉसफर कर दिए। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button