अनानास की आड़ में ले जा रहा था 75 लाख का गांजा, पुलिस ने पकड़ा, 5 क्विंटल गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से उत्तर प्रदेश गांजा ले जा रहे एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने ट्रक से 5 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय राजपूत (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम सबलपुर, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक में अनानास के फलों के साथ प्लास्टिक की बोरियों में गांजा छिपा रखा था। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।