मैनपाट में चल रहे अवैध बाक्साइट खदानों में विधायक ने मारा छापा, सील करने दिए निर्देश

अंबिकापुर : सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने मैनपाट में अवैध रूप से चल रहे 2 बाक्साइट खदानों को सील करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल विधायक मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा सांसद, विधायकों के होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां संचालित 2 बाक्साइट खदानों में छापा मारा. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दोनों खदानों को सील करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.
अवैध बाक्साइट खदानों में विधायक ने मारा छापा
विधायक राम कुमार टोप्पो मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा सांसद, विधायकों के होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां संचालित 2 बाक्साइट खदानों में छापा मारा और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दोनों खदानों को सील करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.
मैनपाट की खूबसूरती बर्बाद कर रहे माफिया
छत्तीसगढ़ का शिमला यानि मैनपाट की खूबसूरती को माफिया बर्बाद कर रहे है. यहां माफिया हर रोज लाखो रुपये का बक्साईट चोरी कर रहें हैं. अवैध रूप से बिना परमिट के अनेक स्थानों से बॉक्साइट खनन किया जा रहा था. बॉक्साइड निकाले गए स्थान को पुनः मिट्टी भरने का कार्य भी नहीं किया गया था, जिससे ग्रामीण भी नाराज हैं.
सीएमडीसी की गाइडलाइन का नहीं कर रहे पालन
सीएमडीसी द्वारा माइनिंग के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों को उनका वेतन और मजदूरों को मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है. खदान में काम करते हुए घायल मजदूरों का उपचार भी नहीं करवाया जाता था.