मदिरा प्रेमियों के उड़े होश : देशी शराब की बोतल “शोले”में निकली छिपकली और मकड़ी

राजनांदगांव। प्रदेशभर में शराब प्रेमियों को सस्ती दर पर शराब की बोतल उपलब्ध कराने के लिए बेची जा रही शोले ब्रांड की बोतल में कीड़ा पाया गया है। राजनांदगांव जिले के दो अलग-अलग इलाकों से महज 24 घंटे के भीतर सामने आई दो मामलों ने शराब प्रेमियों के भी होश उड़ा दिए हैं, जहां एक बोतल से छिपकली निकली है। वहीं छुरिया में शराब की बौतल मैं मृत मकड़ी देखने को मिली। दौनों ही मामलों के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल ही रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में सरकार ही शराब दुकानों का संचालन करती हैं शराब ठेकेदारों से बोतले लेकर सरकारी दुकानों से इसकी बिक्री होती है।
राजनांदगांव जिले के छुरिया एवं गैदाटोला स्थित इन्हीं सरकारी शराब दुकानों से खरीदी गई दो अलग-अलग बौतलों में यह मृत कीड़े पाए गए हैं। खास बात यह है कि यह दौनों कीड़े एक ही ब्रांड की बोतल मैं मिले हैं, जहां छुरिया के गेदाटोला में शोले की बोतल से मृत मकड़ी पाई गई है। वहीं डॉगरगांव की सरकारी शराब दुकान मैं शोले की बोतल में मृत छिपकली मिली है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
शराब की अवैध बॉटलिंग का भी मामला
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले के डॉगरगढ़ में ही शराब की अवैध बॉटलिंग का मामला भी पिछले दिनों सामने आया था। इसके अलावा नकली शराब बनाने का भी एक मामला गंडई में सामने आ चुका है।