heml

नक्सली हिंसा का दोहरा वार : बीजापुर में ग्रामीण का अपहरण कर की हत्या, आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा एक बार फिर दौहरे हमले के रूप में सामने आई है। बीती रात उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव मैं नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक को अगवा करने के बाद धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच मैं जुट गई है।

इधर, एक और घटना में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव का है, जहा ग्रामीण विशाल गौटे फट संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसके चेहरे और पैरों में गंभीर चौटें आई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।

आत्मसमर्पित नक्सल लीडर के दो रिश्तेदारों समेत 3 ग्रामीणों को मार डाला

वहीं 11 जून को बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत की एक बड़ी खबर मिली थी। यहां आत्ससमर्पित नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों की नक्सलियों ने निर्मततापूर्वक हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के पेददाकोरमा गांव मैं एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृतकों के नाम जींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए। इनके अलावा नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की थी, और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। इसके अलावा नक्सलियों ने दर्जनभर ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। नक्सलियों के हाथों मारे गए दौ ग्रामीण आत्ससमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए गए थे। नक्सली नेता वैल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया मृतकों के परिजन शाम साढ़े सात बजे तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button