बरसात में भी जारी है सर्च ऑपरेशन : नक्सलियों के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा अभियान, बॉर्डर एरिया में पुलिस है अलर्ट

राजनांदगांव : जिले में लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. बरसात के मौसम में भी नक्सल विरोधी अभियान धीमा नहीं हुआ है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग जारी है,राजनांदगांव पुलिस रेंज के जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं जो कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से लगे हुए हैं. पुलिस द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और बरसात में भी सर्चिंग की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त राज्य बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस कार्य कर रही है और नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है. राजनांदगांव जिले सहित राजनांदगांव पुलिस रेंज के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है. राजनांदगांव जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों से लगा हुआ है अभी बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. बरसात के मौसम में भी नक्सल विरोधी अभियान तेजी से जारी है.
बॉर्डर एरिया में पुलिस चौकन्नी
वहीं इसको लेकर राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि नक्सली अभियान तो लगातार चल रहा है, जहां तक रेनी सीजन की बात है ऑपरेशन हमारा जारी रहेगा. उसका स्वरूप पैटर्न थोड़ा चेंज हो सकता है. ऑपरेशन जारी है और आगे भी जारी रहेगा. इस रेंज में महाराष्ट्र और एमपी के साथ अच्छा कोऑर्डिनेशन है. हमने कई इंटर स्टेट ऑपरेशन किए हैं जो आगे भी जारी रहेगा. बॉर्डर एरिया को नक्सली लोग सेफ ना समझे यह हमारा उद्देश्य है.