विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में निवेश लाने ग्लोबल इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 2 दिन के विदेश दौरे पर जाएंगे. यह पहली बार होगा जब सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विदेश दौरे पर जाएंगे. जहां सीएम साय छत्तीसगढ़ में निवेश लाने वैश्विक निवेशकों से भी मुलाक़ात कर सकते हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी विदेश जाएंगे.
विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही अपना पहला आधिकारिक विदेश दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री दो देशों की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे वैश्विक निवेशकों से मुलाकात कर राज्य में निवेश के अवसरों को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और राज्य को एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना है. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के कुछ वरिष्ठ मंत्री भी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में संभावित निवेश को लेकर विदेशी कंपनियों और प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का यह पहला आधिकारिक विदेश दौरा माना जा रहा है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विभिन्न सेक्टरों जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और एनर्जी से जुड़े निवेशकों से चर्चा कर सकते हैं. प्रदेश सरकार की कोशिश है कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें और बाहरी निवेश से अर्थव्यवस्था को नई गति मिले. मुख्यमंत्री का यह प्रस्तावित दौरा उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
हालांकि यात्रा की तारीख और गंतव्य देशों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन उच्च स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जल्द ही सीएम कार्यालय इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
मुंबई के इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में मिला था निवेश प्रस्ताव
वहीं इसके पहले भी मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रास्ते खुले थे. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई में अमेरिकी कॉन्सल जनरल और रशिया कॉन्सल जनरल से मुलाकात की थी. दोनों अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताते हुए राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के कारण अब तक छत्तीसगढ़ ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं. ये प्रस्ताव हाल ही में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट समिट के दौरान प्राप्त हुए.