heml

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही गरमाई सियासत, 5 दिन के सेशन के लिए लगे 1000 सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बार के मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने 5 दिन के सत्र के लिए लगभग 1 हजार सवाल लगाए हैं.जानें कौन-कौन से मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने वाली है और इसके लिए सरकार की क्या तैयारी है.

हंगामेदार होगा सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस बार का सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने 1 हजार से ज्यादा सवाल लगाए हैं. इसमें किसानों को खाद बीज की समस्या, कानून व्यवस्था,युक्तियुक्त करण, पेड़ की कटाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल लगे ऐसे में सदन के अंदर गहमागहमी देखने को मिलेगी. मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि सत्र को तीन गुना बड़ा करने, खाद-बीज की कमी, लॉ एंड ऑर्डर, युक्ति युक्तकरण समेत अनेक मुद्दे पर सवाल लगे हैं.

इस बार लाठी लेकर जाएंगे – चरण दास महंत

वहीं. मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा था कि अच्छी तैयारी चल रही है. सब लोग इस बार लाठी लेकर जाएंगे.

कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक

छत्तीसगढ़ सरकार इस बार के मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक लेकर आने वाली है. इसके अलावा छोटे सत्र में पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिलने वाली है. सत्र शुरू होने में अभी 2 सप्ताह का वक्त बाकी है लेकिन सत्र को लेकर सियासत शुरू हो गई है.

14 जुलाई से मानसून सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 18 जुलाई 2025 तक चलेगा. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा के इस मानसून सत्र में कुल 5 बैठके होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय काम होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button