heml

खाद संकट पर गहराई सियासत : मंत्री नेताम बोले “डीएपी पायलेट के घर बनता है क्या? सरकार कर रही हर संभव प्रयास”

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में खाद संकट को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के राज्य प्रवास के दौरान खाद संकट पर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलचत तेज कर दी हैं। इस बीच बलौदाबाजार पहुँचे राज्य के मंत्री रामविचार नेताम ने पायलट के आरोपों पर तीखा पलटवार किया।

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, कंद्र और प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर काम कर रही है। पायलट के बयान पर उन्होंने कहा कि, सचिन पायलट है वया उनके जैसे बहुत से लोग आते- जाते रहते हैं। क्या सचिन पायलट के घर में डीएपी बनता है? यूके में खाद बनता है युक्रेन से खाद आ रहा है, तो उनको वहीं भेज दीजिए। वे जहाज में चले जाएं और जहाज में खाद तैकर आ जाएं। इस तरह के बयानों से किसानों की समस्या का समाधान नहीं, बल्कि केवल सस्ती राजनीति की बढ़ावा मिलता है।

खाद को लैकर पायलट ने था सरकार को घेरा

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने अपने दौरे के दौरान राज्य सरकार को घेरते हुए कहा था कि, प्रदेश में डीएपी खाद की भारी किल्लत है, जिससे किसान बेहाल हैं। सरकार मदद नहीं कर पा रही और बीजेपी ने किसानों की तरफ से मुंह फेर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button