heml

बेमेतरा में स्कूली बच्चों का प्रदर्शन, कहा “शराब दुकान नहीं, टीचर चाहिए”

बेमेतरा : शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। बच्चों का कहना है कि उनके स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं, जबकि शराब दुकानों को प्राथमिकता दी जा रही है।

बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई का दिखावा कर रही है, लेकिन स्कूल में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है। कई महीनों से गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

बच्चों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्थायी तौर पर शिक्षकों की व्यवस्था का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि खाली पदों के लिए शिक्षकों का अस्थायी तबादला किया जाएगा और अगले 15 दिनों में रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अभिभावकों का भी गुस्सा

बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूलों की ब्रांडिंग कर रही है, दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत ये है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं हैं।

शराब दुकानों पर प्राथमिकता का आरोप

अभिभावकों ने तंज कसते हुए कहा कि प्रशासन को अगर इतनी ही चिंता है, तो बच्चों की पढ़ाई के लिए भी वही प्राथमिकता देनी चाहिए, जो शराब दुकानों को दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button