छत्तीसगढ़ का कौन होगा अगला मुख्य सचिव? दावेदारी में रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू , अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ के नाम आगे

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव 30 जून को रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश के नए मुख्य सचिव की तलाश शुरू कर दी गई है. इस रेस में 4 सीनियर आईएएस अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ का अगला मुख्य सचिव कौन हो सकता है?
इन अफसरों के नामों की चर्चा
छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है. मुख्य सचिव पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें प्रदेश की सीनियर आईएएस अफसर रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू , अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ हैं. इन सभी नामों में रेणुजी पिल्ले का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
आईएएस ऑफिसर रेणुजी पिल्ले 1991 बैच की अफसर हैं. वे मूलत: आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं. वे कुशल और सख्त प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं. हालही में अमिताभ जैन जब छुट्टी पर गए हुए थे तब उन्हें ही प्रभार दिया गया था. ऐसे में ये माना जा रहा है कि रेणुजी पिल्ले प्रदेश की अगली मुख्य सचिव हो सकती हैं.
मजबूत दावेदारों में सीनियर आईएएस अफसर सुब्रत साहू का नाम भी आगे आ रहा है. अगर रेणुजी पिल्ले नहीं होती हैं तो सुब्रत साहू भी अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं. वे 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनके अलावा सीनियर आईएएस अफसर मनोज पिंगुआ, अमित अग्रवाल के नामों की भी चर्चा चल रही है.