समय से पहले आया मानसून अब रुला रहा : 39 फीसदी कम बारिश, ख़त्म नहीं हुआ इन्तजार

रायपुर। समय से पहले दंतेवाड़ा तक आए मानसून ने जून महीने में किसानों के साथ आम लोगों को रुला दिया है। उत्तरी हिस्से को छोड़कर शेष भागों में अब तक भारी बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक की स्थिति में 39 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। राज्य में 96.7 मिमी. की तुलना में केवल 59 मिमी. बारिश हुई है। सूरजपुर और रायगढ़ जिला ही सामान्य स्थिति में है और 31 जिले कम वर्षा का संकट झेल रहे हैं। मानसून ने इस बार 29 मई को प्रदेश में दस्तक दी थी। इसके बाद काफी दिन रूककर मानसून के पूरे प्रदेश में पहुंचने की घोषणा तो हुई मगर व्यापक बारिश का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्यतः अब तक जून महीने में लगभग 10 सेमी. बारिश हो जाती है मगर क्षेत्र विशेष में मानसून की सक्रियता के कारण आंकड़ा 59 मिमी. तक ही पहुंच पाया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अब तक प्रदेश में एक साथ व्यापक बारिश नहीं हुई है। किसानों ने’खुर्य बोनी शुरू कर दी है मगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की आवश्यकता है। इधर बारिश नहीं होने के कारण उमस की परेशानी बनी हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक की स्थिति में केवल रायगढ़ और सूरजपुर जिले बारिश के मामले में सामान्य स्थिति में है। रायपुर जिले 8. मिमी. की तुलना में 37.8 मिमी. बारिश से 53 प्रतिशत का संकट बना हुआ है। अन्य जिलों में भी अभी सूखे जैसी स्थिति है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश की स्थिति में और कमी आएगी इसके बाद व्यापक वर्षा की संभावना बन रही है।

सूरजपुर में 110 मिमी. बारिश

मौसस विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सूरजपुर में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पटना, मनोरा में 9-9 सेमी. शंकरगढ़, सन्ना, बैकुंठपुर में 7-7 सेमी. सामरी, बगीचा, दौरा कोचली, चांदो में 6-6 सेमी, बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग से जुड़े अन्य इलाकों में भी 5 से 1सेमी, तक बारिश हुई है। रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर जैसे इलाके में आज बारिश नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds