राजधानी में आज धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्‍मोत्‍सव, यहां जानिए किस मंदिर में कौन-सा होगा कार्यक्रम

रायपुर : चैत्र पूर्णिमा पर 6 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि योग के संयोग में हनुमान जयंती श्रद्धा-उल्लास से मनाई जाएगी। तात्यापारा, रामसागरपारा, गुढ़ियारी, मठपारा, पुरानी बस्ती के हनुमान मंदिरों में तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से हनुमान प्रतिमाओं का अभिषेक, श्रृंगार, महाआरती के पश्चात जगह-जगह भंडारे में प्रसादी वितरण किया जाएगा।

शिव के 11वें अवतार

गुढ़ियारी हनुमान मंदिर के पुजारी पं.दीनानाथ शर्मा के अनुसार भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान हैं, ऐसी मान्यता है कि उन्हें अमरता का वरदान मिला है और वे त्रेतायुग, द्वापर युग के बाद कलयुग में भी विद्ममान हैं, रामभक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

उदयातिथि में पूर्णिमा तिथि 6 को

5 अप्रैल को सुबह 7.49 से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हुई जो 6 अप्रैल को सुबह 8.34 बजे तक रहेगी। चूंकि सूर्योदय पर पड़ने वाली तिथि को महत्व दिया जाता है इसलिए 6 अप्रैल को उदयातिथि मानी जाएगी। इसी दिन हनुमान जयंती मनाएंगे।

तीन योगों का संयोग

12 साल बाद आदित्य योग पड़ रहा है। इसी दिन हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र का भी संयोग है। भौतिक सुख, सुविधा प्रदान करने वाले शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तित कर रहे हैं। इस संयोग में हनुमत आराधना से मंगल, शनि, राहु-केतु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।

ऐसे करें पूजा

भगवान श्रीराम की पूजा के बिना हनुमान की पूजा अधूरी है। पहले भगवान श्रीराम की पूजा करें, इसके बाद हनुमान की पूजा करें। हनुमान प्रतिमा पर चमेली का तेल, सिंदूर, चांदी के बर्क से श्रृंगार करके पान, गुड़, चना, लड्डू का भोग लगाएं।

वीआइपी रोड सालासर बालाजी मंदिर

वीआइपी रोड स्थित सालासर बालाजी सेवा समिति के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से दुग्ध अभिषेक, 10 बजे सवामणी भोग, दोपहर 3 बजे से सुंदरकांड पाठ, शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक जय शंकर चौधरी की भजन संध्या होगी। रात 9.30 बजे से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।

फाफाडीह

फाफाडीह, कुम्हारपारा स्थित पिपलेश्वर महादेव, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर से सुबह 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। 9 बजे हवन, 12 बजे से भंडारा, 3 बजे सुंदरकांड पाठ, शाम 7 बजे महाआरती, 9 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

भनपुरी

श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति भनपुरी में 10 बजे अभिषेक, पूजन और दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है।

महामाया मंदिर रोड लाहोटी निवास

सिद्ध शक्तिपीठ आदि शक्ति मां महामाया मंदिर, सत्संग भवन के सामने स्थित लाहोटी निवास में हनुमान जयंती पर गुरुवार को सुबह 11 बजे से भजन, अभिषेक, हवन-पूजन, विशेष श्रृंगार, महाआरती के पश्चात महाभंडारा में प्रसादी वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button