heml

चिंतन शिविर को लेकर सियासी रार : पीसीसी चीफ बोले “यह चिंतन नहीं पर्यटन शिविर”, डिप्टी सीएम साव ने कहा कांग्रेस करती है लूट खसोट”

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज आईआईएम रायपुर में प्रारंभ हो गया है। इसे लेकर सियासी बयान बाजी भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह चिंतन नहीं पर्यटन शिविर है। डेढ़ वर्ष तक लूट के बाद पर्यटन कर रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि लूट खसोट कांग्रेस करती है।

राज्य के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर (आईआईएम) के सहयोग से दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात आज ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन’, संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण तथा सक्षमता से सततता तक: विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय शिविर के दौरान भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, प्रो. हिमांशु राय (डायरेक्टर आईआईएम इंदौर), डॉ. रविंद्र ढोलकिया (आईआईएम अहमदाबाद), संजीव सान्याल (प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद सदस्य), पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक उदय माहुरकर, ग्लोबल डिजिटल स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता जैसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ विभिन्न सत्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button