पति ने दोस्त को दी अपने ही परिवार की हत्या की सुपारी: 5 डिसमिल जमीन के बदले कर डाली महिला और उसके दो बच्चों की हत्या

रायगढ़। छत्तीसढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कीदा में 22 मई को सामने आए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में मृतका का पति ही मुख्य साजिशकर्ता निकला, जिसने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या की साजिश अपने दोस्त से रचाई। महज 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे की रकम के लालच में यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई।
महिला सुकांति साहू 35 वर्षीय और उसके दो बच्चें युगल 15 वर्षीय और प्राची 12 वर्षीय थी। इस जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतका के पति महेंद्र साहू 43 वर्षीय और उसके दोस्त भागीरथी राठिया 35 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है।
हत्याकांड का खुलासा कैसे हुआ
ग्राम कीदा के सरपंच सीताराम राठिया ने थाना छाल में 22 मई को सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है, इससे किसी अनहोनी की आशंका जताई गई। जैसे ही सूचना मिली पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, छाल, घरघोड़ा पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर वहां पहुंची। जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि, घर के भीतर खाट पर सुकांति साहू, उसका पुत्र युगल और पुत्री प्राची के सड़े-गले शव मिले, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव थे। शवों की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि हत्या कई दिन पूर्व की गई थी। पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 102/2025 दर्ज किया।
जांच में सामने आया सच
पुलिस ने जांच के दौरान महेंद्र साहू पर शक जताया, क्योंकि मृतका के मायके वालों ने बताया कि महेंद्र अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद पुलिस ने महेंद्र और उसके दोस्त भागीरथी राठिया से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। महेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी के आए दिन के झगड़ों से परेशान था और 5 डिसमिल जमीन और पैसों के लालच में उसने अपने दोस्त भागीरथी से हत्या की साजिश रचवाई।
हत्या की साजिश का तरीका
इस घटना को अंजाम देने के लिए महेंद्र ने पहले ही घर के दरवाजे की कुंडी को ढीला कर दिया था, जिससे वह बाहर से आसानी से खोला जा सके। योजना के मुताबिक महेंद्र सोमवार 26 मई को गांव से बाहर चला गया और रात में भागीरथी ने सुनसान माहौल का फायदा उठाकर टांगी से पहले सुकांति की, फिर उसके बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी।