पूर्व गृहमंत्री का बड़ा खुलासा: ननकी बोले – तत्कालीन केंद्र सरकार ने नहीं दी फोर्स, नक्सलियों को कर रही थी मदद

बिलासपुर। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कहा है कि जब डॉ. रमन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, तब नक्सलियों का खात्मा हो जाता, लेकिन उस समय केन्द्र सरकार नक्सलियों की मदद कर रही थी। केंद्र से मांगने पर भी फोर्स नहीं भेजी गई थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीन बार चुनाव हरवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार को फेल बताते हुए कहा है कि हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है, बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सोमवार को बिलासपुर कलेक्टोरेट पहुंचे थे, पत्रकारों से चर्चा की। उनका कहना है। कि वे कहीं भी रहें, जनता और कार्यकर्ता का काम करते रहेंगे। श्री कंवर ने पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जब वे गृहमंत्री थे, तभी तय कर लिया था कि प्रदेश में नक्सलियों का सफाया करना है, उस समय केन्द्र सरकार नक्सलियों की मदद कर रही थी। केन्द्र न फोर्स दे रही थी और न ही आर्थिक मदद कर रही थी।