शबरी नदी के किनारे वन विभाग बनाएगा पर्यटन केंद्र : पर्यटक ले सकेंगे बम्बू राफ्टिंग औत औषधि पेड़-पौधों का आनंद

जगदलपुर। बस्तर संभाग का सुकमा जिला जो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इस जिले की सीमा ओडिशा (मलकानगिरी जिला), तेलंगाना (भद्राद्री, कोठागुडेम जिला) और आंध्र प्रदेश (अल्लूरी, सीताराम, राजू जिला) से लगती है। यह ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्यों और बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के साथ सीमा साझा करता है। यह जिला जो भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का सबसे दक्षिणी जिला है। यह बस्तर क्षेत्र में स्थित है, जो अपनी आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जिले को 202 में दंतेवाड़ा से अलग करके बनाया गया है।

इसी जिले में शबरी नदी किनारे ग्राम दुब्बाटोटा में वन विभाग की नर्सरी स्थापित है। जहां औषधी पेड़-पौधे सहित लोगों के लिए पार्क है, जहां पर्यटक पिकनिक मना सकते हैं। शबरी नदी किनारे वन विभाग बम्बू रॉफ्टिंग शुरू करने का प्रयास कर रहा है। जिससे यह स्थल पर्यटन केन्द्र बन सके, जहां देशी-विदेशी पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि पर्यटन स्थलों का भौगोलिक अध्ययन एवं महत्त्व है। छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थलों को चिन्हांकित किया गया है, जहां देशी एवं विदेशी पर्यटक आते है, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है इसलिए छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभवनाएं है।

शोध एवं अनुसंधान की दृष्टिकोण से वैज्ञानिक पहलुओं का ध्यान रखते हुए मानचित्रों का उपयोग कर पर्यटन के अनेक पहलुओं का अध्ययन आवश्यक है। पर्यटन में भाषाओं से संबंधित तत्वों का अध्ययन, भौगोलिक तत्वों को ध्यान में रखकर किया जाता है। किसी स्थान और उनके निवासियों की संस्कृति, सुरूचि, परम्परा, जलवायु, पर्यावरण और विकास के स्वरूप विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने और उसके विकास में सहयोग करने वाले पर्यटन को पर्यटन भूगोल के अंतर्गत अध्ययन करते है।

युवाओं को मिलेगी आजीविका का साधन

वन विभाग के सीसीएफ ने दुब्बाटोटा के नर्सरी का अवलोकन किया और गांव के युवाओं से बातचीत की। युवाओं ने कहा कि इस गांव को पर्यटन केन्द्र बनने से एक नई पहचान मिलेगी, इस पहल से न केवल स्थानीय बेरोजगार युवाओं को आजीविका का साधन मिलेगा, बल्कि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा। पर्यटक पर्यटन स्थलों की खूबसूरती निहारने के साथ ही आदिवासी कल्चर का भी लुत्फ उठा सकें।

बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाएगा

वन विभाग बस्तर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा ने बताया कि शबरी नदी किनारे ग्राम दुब्बाटोटा को पर्यटन केन्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसमें गांव के बेरोजगार युवाओं जोड़ा जाएगा। इसमें शबरी नदी में पर्यटकों के लिए बम्बू रॉफ्टिंग एवं कायकिंग किया जाएगा और पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button