अम्बानी नम्बर 1 और अडानी नम्बर 2 : कौन सी लिस्ट हुई अपडेट, उड़ गई दुनिया के अरबपतियो की नींद

‘नईदिल्‍ली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट अपडेट हो गई है. इस लिस्ट के अपडेट होने के बाद दुनिया के अरबपतियों की नींद उड़ गई है. उसका कारण भी है. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों ही नंबर 1 और नंबर 2 पर दिखाई दे रहे हैं. खास बात तो ये है कि दुनिया के 500 अरबपतियों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी केवल ऐसे अरबपति हैं, जिनकी नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वर्ना ऐसा कोई अरबपति देखने को नहीं मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर  गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कितनी हो गई है? साथ ही दोनों नंबर 1और नंबर 2 पर किस ‘तरह से आ गए हैं.

इस मामले में टॉप पर पहुंचे अंबानी और अडानी

23 मई को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. दुनिया के 5०० अरबपतियों की दौलत में इससे ज्यादा बढ़ोतरी 23 मई को किसी की भी देखने को नहीं मिली है. जिसकी वजह से इस मामले में मुकेश अंबानी नंबर 1और गौतम अडानी नंबर 2 पर देखने को मिल रहे हैं. इन दोनों के बाद इंडोनेशिया, जापान और मैक्सिको के अरबपतियों का नंबर देखने को मिला है. अगर बात टॉप 10 की करें तो इसमें 5 अरबपतियों नाम भारत के हैं. जिसमें शिव नादर, शाहपूर मिस्त्री और रवि जयपुरिया का नाम शामिल है.

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत कितनी हुई

अगर बात मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो 104 बिलियन डॉलर हो गई है. 23 मई को उनकी नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. अब मौजूदा साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 13 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की नेटवर्थ में 23 मई को 1.72 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 82.3 अरब डॉलर हो गई है. मौजूदा साल में गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में3.64 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अब गौतम अडानी दुनिया के 20वें सबसे अमीर कारोबारी हो गए हैं.

टॉप अरबपतियों की दौलत में गिरावट

वहीं दूसरी ओर दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ की बात करें तो एलन मस्क की दौलत में  1.14 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 374 अरब डॉलर हो गई है. वहीं जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.95 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 3.29 अरब डॉलर, लैरी ‘एलिसन की दौलत में 1.35 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है. स्टीव बॉल्मर, लैरी पेज, सर्जी ब्रिन की नेटवर्थ में भी 1 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button