सोनाखान के जंगलो में पहुचे हाथी : 28 हाथियों का दल फसलो को रौंद रहा, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है। बिलाईगढ़ क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद अब 28 हाथियों का एक बड़ा दल जिले के अर्जुनी और सोनाखान परिक्षेत्र के वन क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। इस झुंड की उपस्थिति से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भय और चिंता का वातावरण बन गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

गांव में मची अफरा-तफरी

गुरुवार रात लगभग 2 बजे यह हाथियों का दल महाराजी गांव की सीमा में प्रवेश कर गया और किसानों के खेतों में भारी तबाही मचाई। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने रातभर जागकर अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की।

मौके पर पहुंचा रेस्क्यू टीम

वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षित हाथियों और विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया है। हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर खदेड़ने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके साथ ही झुंड की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जा रही है। क्षेत्र में वन अमले की लगातार गश्त की जा रही है।

हाथियों के झुंड की क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावना

वन विभाग के अनुसार, यह झुंड समीपवर्ती क्षेत्रों में और आगे बढ़ सकता है, इसलिए सभी ग्रामीणों से अपील की जाती है कि वे हाथियों की किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें और स्वयं जोखिम में न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button