रायपुर सहित 8 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण,सीएम साय और स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दी बधाई

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्य के आठ सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अनुसार गुणवत्ता प्रमाणन प्रदान किया गया है। यह घोषणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र द्वारा की गई है। इसमें गरियाबंद जिला भी शामिल है। जिले के एएएम-पीएचसी जामगांव को मूल्यांकन में 91.20% के साथ प्रमाण पत्र मिला है।

राज्य के आठ सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्रीय गुणवत्ता प्रमाणन पत्र मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी बधाई है। सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। राज्य के आठ स्वास्थ्य केंद्रों को गुणवत्ता प्रमाणन मिलना बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल ने कहा कि केंद्रीय टीम के जांच में स्वास्थ्य केंद्रों ने सभी मापदंड पूरा किया है। इसकी केन्द्रीय टीम ने भी इसकी सराहना की है।

जानकारी के मुताबिक इन संस्थानों का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन 5 से 10 मई 2025 के बीच किया गया, जिसमें वे बाह्य मूल्यांकनकर्ताओं की टीम द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानदंडों पर खरे उतरे। इन संस्थानों ने उच्च अंक प्राप्त करते हुए प्रमाणन प्राप्त किया, जो राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनएचएसआरसी के सलाहकार जे. एन. श्रीवास्तव द्वारा 14 मई को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के इन आठ संस्थानों ने बाह्य मूल्यांकन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निर्धारित मानकों को पूरा किया और राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता मान्यता प्राप्त की। उन्होंने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि ये संस्थान गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने के लिए अनुशंसित सुधार क्षेत्रों पर कार्य करेंगे।

प्रमाणन प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों की सूची 

एएएम-पीएचसी कोडगर (GPM) – 87.49%

पीएचसी भानसोज (रायपुर) – 90.33%

एएएम-पीएचसी बारियो (बलरामपुर) – 86.39%

एएएम-यूपीएचसी चहवानी (दुर्ग) – 89.60%

एएएम-यूपीएचसी बघेरा (दुर्ग) – 91.10%

एएएम-पीएचसी जामगांव (गरियाबंद) – 91.20%

एएएम-पीएचसी धोभर (GPM) – 87.45%

एएएम-एसएचसी बलोदा ए (जांजगीर-चांपा) – 91.67%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button