heml

मुर्गा-बकरा लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, चित्रकोट पार्किंग नाका सील मामले में एसडीएम कार्यालय का घेराव

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल पर पार्किंग नाका सील करने के मुद्दे पर राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहंडीगुड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया — दीपक बैज हाथों में मुर्गा और बियर की बोतल लेकर पहुंचे, जबकि कई कार्यकर्ता बकरा लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए।

उसरीबेड़ा बाजार से विरोध की हुंकार

घेराव से पहले उसरीबेड़ा बाजार में एक जनसभा आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चित्रकोट पार्किंग नाका सील किए जाने को स्थानीय व्यापार और पर्यटन विरोधी कदम बताया।

एसडीएम के फैसले से शुरू हुआ विवाद

विवाद की शुरुआत तब हुई जब लोहंडीगुड़ा एसडीएम ने पर्यटन स्थल पर खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं होने का हवाला देते हुए पार्किंग नाका सील कर दिया। इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला है।

प्रदर्शन में तनाव, सात सूत्रीय मांगें सौंपीं गईं

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा। कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें शामिल हैं:

  • पार्किंग नाका को दोबारा खोलने
  • एफआईआर को वापस लेने
  • एसडीएम पर कार्रवाई करने
  • स्थानीय लोगों के रोजगार की सुरक्षा
  • पर्यटन सुविधा बढ़ाने
  • व्यवसायियों की रक्षा
  • संवेदनशील प्रशासनिक निर्णयों पर पुनर्विचार जैसी मांगें।

चित्रकोट पर्यटन स्थल फिर चर्चा में

इस प्रदर्शन ने चित्रकोट पर्यटन स्थल के मुद्दे को एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है। कांग्रेस जहां इसे स्थानीय हितों पर हमला बता रही है, वहीं प्रशासन पर्यटकों की सुविधा और नियमों का हवाला दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button