नारायणपुर मुठभेड़ में ढेर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों के शव लाए गए पुलिस लाइन

नारायणपुर : जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. 21 मई को अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं. इनमें 5 करोड़ का इनामी और नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू भी शामिल है. ढेर हुए सभी 27 नक्सलियों के शव लेकर जवान नारायणपुर पुलिस लाइन पहुंचे हैं. सभी शवों को हेलीकॉप्टर से लाया गया है.
नारायणपुर पुलिस लाइन लाए गए नक्सलियों के शव
21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें 5 करोड़ का इनामी सीपीआई जनरल सचिव बसवराजू भी शामिल है. सभी नक्सलियों के शवों को हेलीकॉप्टर से नारायणपुर पुलिस लाइन लाया गया. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में एके-47, एसएलआर, आईएनएसएएस, कार्बाइन सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए.