अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद: दोनो के शव लाए गए नारायणपुर पुलिस लाइन, दी गई अंतिम सलामी

नारायणपुर। अबूझमाड़ में बुधवार को हई बड़ी मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के साथ ही दो जवान शहीद हुए हैं। गुरुवार की दोपहर शहीद डीआरजी के जवान रमेश हेमला और खोटलू राम कोर्राम को नारायणपुर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। इससे पहले शहीद जवान का पार्थिव शरीर आते ही परिजन भावुक होकर बिलखते दिखे।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में ब़ुधवार 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ऐतिहासिक सफलता पाई है। नक्सल मोर्चे पर इतिहास रचते हुए, जिस नक्सली नेता की देश भर की सुरक्षा एजिंसीयो को तलाश थी उसे DRG के जवानों ने मार गिराया। एक करोड़ का ईनामी नक्सली नेता नक्सल कमेटी के जनरल सेक्रेटरी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू समेत अब तक 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई अन्य (CC) सेंट्रल कमेटी के मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है। वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं।