अब तक इन मैचों की मेजबानी कर चुका है स्टेडियम
वर्ष 2008 में उद्घाटन किए गए इस मैदान ने 2010 में अपना पहला मैच आयोजित किया। जब कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत आई और छत्तीसगढ़ राज्य टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। 2013 में, स्टेडियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दूसरे घरेलू स्थल के रूप में घोषित किया गया था और तब से टीम के कई मैचों की मेजबानी की है। यहाँ खेला गया पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2023 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच था, जिसे भारत ने जीता था।
तीन महीने पहले खेला गया था लीजेंड 90 लीग
उल्लेखनीय है कि, तीन महीने पहले लीजेंड 90 लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और राजस्थान किंग्स के बीच खेला गया था। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय में खेले गए फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने राजस्थान किंग्स को आखिरी गेंद पर हराकर पहली लीजेंड 90 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। छत्तीसगढ़ ने 160 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए वॉरियर्स ने राजस्थान किंग्स को बल्लेबाजी के लिए उतारा. सलामी बल्लेबाज असद पठान (38) और फिल मस्टर्ड (34) ने किंग्स को मजबूत शुरुआत दिलाई और 76 रनों की साझेदारी की।