तालाबों की बदहाली पर उठे सवाल: सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च, फिर भी पानी की एक बूंद नहीं

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी क्षेत्र में तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन वास्तविक हालत बेहद चिंताजनक है। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 14 के मुक्तिधाम मार्ग पर स्थित तालाब, जो कि सौंदर्यीकरण योजना के तहत विकसित किया गया, आज सूखा पड़ा है।
तालाब के चारों ओर करोड़ों रुपये खर्च कर पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट्स, पचरी और पाथवे का निर्माण हुआ है। लेकिन तालाब में एक बूंद पानी नहीं है। गर्मी के इस मौसम में जहां जल संकट गहराया है, वहीं यह तालाब शो-पीस बनकर रह गया है। स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति को भ्रष्टाचार और योजनागत खामियों का नतीजा बताया है। तालाब में अगर योजना बनाकर पानी भरा जाता तो आस पास के घरों का जमीन के अंदर का वाटर लेवल भी ऊंचा रहता।