जंगल सफारी में एक और मौत: जामनगर से लाए गए जेब्रा की सर्पदंश से गई जान

रायपुर। जंगल सफारी में एक वयस्क नर जेब्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। सांप काटने की घटना गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे के करीब की है। जेब्रा को सांप काटे जाने के बाद जू कीपर की उस नजर पड़ी, तब तक जेब्रा जिंदा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
जू कीपर ने तत्काल इसकी सूचना जंगल सफारी के डायरेक्टर थेजस शेखर के साथ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. जय किशोर जड़िया को दी। दोनों ने मौके पर पहुंचकर जेब्रा को बचाने एंटी स्नैक वेनम डॉट लगाया, बावजूद इसके जेब्रा को बचाया नहीं जा सका और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सफारी में जिस जेब्रा की मौत हुई है, उस जेब्रा को एक पखवाड़ा पूर्व अनंत अंबानी की संस्था द्वारा संचालित गुजरात स्थित जामनगर राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट से लाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए जंगल सफारी के डायरेक्टर ने सभी आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रजाति के वन्यजीवों के बाड़े में सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के डायरेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
रसेल वाइपर के काटने से मौत
जंगल सफारी में दोपहर तक तेज धूप थी। दोपहर तीन बजे के बाद मौसम बदला और कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। इससे जमीन के नीचे उमस बढ़ गई। गर्मी तथा उमस से बचने जहरीले सांप के बिल से निकल कर जेब्रा को डसे जाने की आशंका जताई जा रही है। जेब्रा को रसेल वाइपर द्वारा इसे जाने की आशंका जताई जा रही है।