सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर एक महिला और चार पुरुषों को किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने एक महिला और चार पुरूष को गिरफ्तार किया है। जहां मौके से आपत्तिजनक सामान और ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है। यह पूरा मामला भिलाई के स्मृति चौकी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार चलाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक पॉइंटर नियुक्त किया। पॉइंटर को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। जहां उसने स्पा सेंटर की महिलाओं से सौदा किया। जिसके बाद उसने बाहर खड़ी पुलिस को अंदर बुलाया गया। पुलिस को देख स्पा सेंटर के लोग इधर- उधर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।