कांकेर में शादी वाले घर में घुसा भालू, तेल पीकर चला गया – ग्रामीणों में दहशत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दशपुर गांव में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक भालू खाने की तलाश में घर में घुस आया।
घटना उस वक्त की है जब शादी का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक भालू घर के बाड़ी में घुस गया और वहां रखा पूरा सरसों का तेल पी गया। भालू को देख लोगों में हड़कंप मच गया और सभी जान बचाकर घर के अंदर या छत पर चढ़ गए। इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात रही।
घटना का वीडियो घर की छत से बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लगातार हो रहे हमले, ग्रामीणों में डर का माहौल
दशपुर गांव में भालू का यह पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही भालू गांव में घूमता नजर आता है। कुछ दिन पहले दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला भी किया था।
वन विभाग पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि भालू को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए और गांव में निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
“हम तो शादी की खुशियां मना रहे थे, भालू ने आकर सबको डरा दिया। अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग पास होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।” – एक ग्रामीण