सुशासन तिहार में अजब मांग! युवाओं ने शासन से मांगी दुल्हन

गरियाबंद। सुशासन तिहार का उद्देश्य जहां आम जनता की प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करना है, वहीं जिले में यह आयोजन अनोखे अनुरोधों का भी गवाह बन रहा है। गरियाबंद के कुछ युवाओं ने इस आयोजन में शासन-प्रशासन से दुल्हन दिलाने की मांग रखी है।
राजिम नगर पंचायत के ब्रम्हचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने बाकायदा आवेदन देकर सरकार से जीवनसाथी की मांग की है। चंदन ने लिखा कि वह अकेला रहता है और जीवनसंगिनी की तलाश में थक चुका है। उसका कहना है कि यदि विधवा, तलाकशुदा या अनाथ गरीब कन्या भी हो, तो वह बिना किसी शर्त के उसे जीवनसाथी बनाने को तैयार है।
ऐसी ही एक मांग फिंगेश्वर ब्लॉक के चैत्रा पंचायत के एक युवक ने भी की है। खास बात यह है कि जिला प्रशासन को अब तक ऐसे 8 आवेदन मिल चुके हैं। कुछ युवकों ने विवाह के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की है।
इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने कहा कि सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया गया है और आवेदकों को योजना से जोड़कर उचित समय पर मदद का आश्वासन दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि फिलहाल ऐसे मामलों को संवेदनशील तरीके से संभालते हुए समाधान की दिशा में सोच-विचार किया जा रहा है।
क्या आप चाहेंगे कि इस पर एक व्यंग्यात्मक सोशल मीडिया पोस्ट या न्यूज़ कॉलम भी तैयार किया जाए?