Chhattisgarh आयुष्मान योजना में टॉप पर, लेकिन मितान कर्मचारी वेतन और स्थायित्व की मांग को लेकर नाराज़

Chhattisgarh / रायपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड जनरेशन और क्लेम प्रोसेसिंग में छत्तीसगढ़ ने देश के टॉप 5 राज्यों में अपनी जगह बना ली है। क्लेम प्रोसेसिंग में तो राज्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से दोगुना बेहतर रहा है। इस उपलब्धि का बड़ा श्रेय “स्वास्थ्य मितानों” को दिया जा रहा है, जिन्होंने सीमित संसाधनों और वेतन न मिलने की स्थिति में भी सेवा देना जारी रखा।

बताया जा रहा है कि कई मितानों को पिछले 4-5 महीनों से वेतन नहीं मिला है, फिर भी वे योजना के संचालन में पूरी निष्ठा से जुड़े रहे। अब इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उन्हें स्टेट हेल्थ एजेंसी के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर समायोजित किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके और योजना की निरंतरता बनी रहे।

मितानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे ज्ञापन अभियान शुरू करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button