रायपुर के ‘हाइपर क्लब’ में देर रात छापा, नियम उल्लंघन और नाबालिगों की एंट्री पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायपुर। राजधानी के चर्चित ‘हाइपर क्लब’ पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर उसे तत्काल बंद कर दिया। शहर में नाइट क्लब और पब रात 11:30 बजे तक ही संचालित करने के स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन यह क्लब नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात 12 बजे के बाद भी चालू पाया गया। कार्रवाई तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई।
यह कदम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की शिकायत के बाद उठाया गया। NSUI ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर राजधानी में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लबों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए ‘हाइपर क्लब’ पर छापा मारा और उसे बंद कराया।
NSUI का आरोप है कि क्लब में न सिर्फ समय सीमा का उल्लंघन किया जा रहा था, बल्कि वहां नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था, जो कि बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
गौरतलब है कि ‘हाइपर क्लब’ पहले भी विवादों में रहा है। क्लब को लेकर पूर्व में गोली चलने की घटनाएं, नशीले पदार्थों का उपयोग और अन्य आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।