Bilaspur High Court- हाई कोर्ट में बदला समर वेकेशन का शेड्यूल: शिक्षक नेता ने महाधिवक्ता को पत्र लिखकर प्राचार्य पदोन्नति याचिका की सुनवाई को लेकर ये कहा

Bilaspur High Court: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट में समर वेकेशन का शेड्यूल बदल गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय में बदलाव करने के कारण शिक्षकों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर याचिका की सुनवाई नए शैक्षणिक सत्र के पहले हो पाएगा या नहीं। हाई कोर्ट ने याचिकाओं की सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि तय की है। नए शेड्यूल के अनुसार इस तिथि में समर वेकेशन रहेगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने महाधिवक्ता को पत्र लिखकर नए शिक्षा सत्र से पहले प्राचार्य पदोन्नति याचिका की सुनवाई के लिए पहले करने की मांग की है।

Bilaspur High Court- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि हाई कोर्ट ने प्राचार्य पदोन्नति की अंतिम सुनवाई 9 जून को रखा है। राज्य शासन के अधिवक्ता ने नए शिक्षा सत्र का हवाला देते हुए सुनवाई का आग्रह किया था। राज्य शासन के अधिवक्ता की बातों व तर्कों से सहमति जताते हुए हाई कोर्ट ने 16 जून को नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले 9 जून को प्राचार्य पदोन्नति की सभी याचिकाओं की एकसाथ सुनवाई करने का निर्णय लिया था। इसी बीच बिलासपुर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने

आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसाार हाई कोर्ट में समर वेकेशन अब 2 से 28 जून तय कर दिया है। संजय शर्मा ने आशंका जताते हुए लिखा है कि समर वेकेशन का नया शेड्यूल जारी करने से महत्वपूर्ण याचिकाओं प्राचार्य पदोन्नति की सुनवाई बाधित हो सकता है।

छात्राें के हितों का ध्यान रखना जरुरी

Bilaspur High Court- छत्तीसगढ़ शासन के महाधिवक्ता को लिखे पत्र में शिक्षक नेता संजय शर्मा ने कहा है कि लाखों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग और महाधिवक्ता को विशेष रूप से इस मामले में पहले करने की आवश्यकता है। शिक्षक नेता का कहना है कि नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई की तिथि तय कर इस दिशा में सकारात्मक पहल की आवश्यकता है। प्राचार्य की पदोन्नति की बाधा दूर होते हुए प्रदेश के 3000 शालाओं और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य मिलेंगे। नई शिक्षा सत्र में प्राचार्य आने से शालाओं की तैयारी, छात्रों की व्यवस्था, अध्ययन प्लानिंग इत्यादि समस्त विषयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इन दिक्कतों की ओर दिलाया ध्यान

Bilaspur High Court- शिक्षक नेता ने पत्र में लिखा है कि 12 मई से 6 जून तक हाई कोर्ट में समर वेकेशन घोषित था। समर वेकेशन के तत्काल बाद 9 जून में को सुनवाई निर्धारित थी। हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में तय की गई तिथि के दौरान समर वेकेशन रहेगा। इसे लेकर अब असमंजस की स्थिति बनने लगी है।

हाई कोर्ट के समर वेकेशन के बाद सुनवाई होने पर 2025 – 26 का शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका होगा, जहां शालाओं में तैयारी का समय नहीं मिलेगा। बता दें कि महाधिवक्ता कार्यालय के द्वारा कोर्ट का आश्वस्त किया था कि नए सत्र शुरू होना है इससे पूर्व प्राचार्य पदोन्नति हो इसके लिए शिक्षा विभाग भी प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button