समाधान शिविर में लापरवाही पर भड़के विधायक, अधिकारी को लगाई फटकार, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Mahasamund : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘सुशासन तिहार 2025’ के तहत सुशासन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने के उद्देश्य से ग्राम बेमचा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जब वे महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर पहुंचे, तो वहां की अव्यवस्था और लापरवाही देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी समीर पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह भी मौके पर मौजूद थे। विधायक द्वारा अधिकारी को डांटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले विधायक ने अधिकारी समीर पाण्डेय से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना की जानकारी मांगी थी। पाण्डेय ने लाभार्थियों की सूची तो दी, लेकिन जरूरी आवेदन पत्र नहीं सौंपे। इसको लेकर विधायक ने कलेक्टर को हस्तक्षेप के लिए बुलाया, जिसके बाद कलेक्टर ने अधिकारी को तुरंत आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हालांकि, इस पूरे प्रकरण का सीधा असर शिविर में पहुंचे आम ग्रामीणों पर पड़ा। कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में आवेदन लेकर पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्था देखकर वे आवेदन दिए बिना ही लौट गए। कुछ ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा, “जब विधायक की बात नहीं सुनी जा रही, तो हमारी कौन सुनेगा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button